Sarkari yojna : छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को लागू किया है । इस योजना के तहत महिलाओ को 1,000 रुपये प्रति माह मिलेगा और साल में कहा जाए तो 12,000 सलाना ।
इस महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओ को आर्थिक रूप से महीने का 1,000 रुपये सरकार देगी। इसे महिलाओ को बहुत सहायता मिलेगी ये उनलोगों के लिए और ज्यादा ही लाभदायक है जो एकदम से गरीबी से जूझ रहे है इसे उनको इस योजना का भरपूर लाभ मिलेगा ।
महिला सशक्तिकरण करण को इसे काफी बढ़ावा मिलेगी ये योजना मोदी की गरंटी के तहत है । विधानसभा चुनाव से पहले मोदी ने और भी अनोको वादे किए है । इस योजना का आवदेन 5 फरवरी से होगा यानी आज से और इस योजना का पैसा महिलाओ को मार्च महीने से उनके बैंक खाते में 1-1 हजार रुपये मिलेगा । साल का कहा जाए तो 12,000 रुपये ।
कौन महिला हो सकती है इसका योजना का पात्र
इस महिला वंदन योजना का पात्र वे महिला है जिसका उम्र 2024 में 21 साल है और वह विवाहित होना चाहिए इसमे विधवा महिला भी है इस योजना के पात्र तलाकशुदा भी इस योजना के पात्र है महतारी वंदन योजना का पात्र वे महिला नही है तो आयकर कैटेगरी में आती हो या फिर टैक्स भर्ती हो वे इस योजना का लाभ नही ले पायेगी ।
योजना का लाभ क्या है
इस योजना का लाभ यही है की हर महीने महिलाओ को एक हजार रुपये मिलेगी जिसे वह अपने स्वाथ या फिर अन्य खर्चे कर सकती है । सरकार अब इसमें कोई रोक टोक नही लगाई है उनको पैसे जैसे भी इस्तेमाल करना हो कर सकती है । इस योजना से महिलाओ को जीवन मे सुधार आएगा ।
क्या-क्या जरूरी है आवदेन करने के लिए
महतारी वंदन योजना आवेदन करने के लिए निम्न लिखित दस्तावेज जरूरी है – आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र,पहचान पत्र ,बैंक पासबुक,निवास प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर और अन्य दस्तावेज लगेगी ।
आवेदन कैसे करे
इस योजना में आवदेन करने के लिए आपको महतारी वंदन योजना के अधिकारी वेबसाइट में जाकर आवदेन करना होगा या फिर इसे आप ऑफ लाइन भी आवदेन कर सकते है सभी जरूरी दस्तावेज के साथ जाकर इस योजना का कार्यालय में वैसे बता दे यह फॉर्म 5 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है । और इसका लाभ महिलाओ को मार्च से मिलना शुरू हो जयेगा ।