Business idea: बिज़नेस ही एक मात्र आयेशा रास्ता है जहाँ से मन चाहे पैसा कमाया जा सकता है । वैसे ही एक नया बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे है ।
इस बिज़नेस की तहत आप महीने की अच्छी खासी कमाई करने वाले है । जैसे कि हम जानते है कोई भी बिज़नेस हो योजनाबद्ध से किया जाता है । तो सफल तो होते ही है लोग लेकिन इससे मोटिवेशन प्लस पॉजिटिव एनर्जी अंदर से ही आती है ।
इस बिज़नेस में आपको कुल्हड़ का बिज़नेस करना है मतलब की कुल्हड़ बनना है । क्योंकि आज के टाइम में लोग कुल्हड़ का चाय पीना पसंद करते है । अब बात आती है कुल्हड़ में चाय पीना क्यों पसन्द करते है ।
इसका अनेको करण हो सकते है किसी को किसी को कुल्हड़ में चाय पीना अच्छा लगता है तो किसी को प्लाटिक का जो बनना रहता है उसमें पीना पसन्द अच्छा लगता है । आप ये लोगो की चॉइस है ।
कुल्हड़ का बुसिनेस का डिमांड दिनों दिन पढ़ रही है क्योंकि आपको बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन,चाय के दुकानों में भी लोग कुल्हड़ का चाय पीना पसन्द करते है । यह बिज़नेस बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है इसमें आप बंपर कमाई कर सकते है ।
बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना खर्च आएगा
कुल्हड़ का बिज़नेस करने के लिए आपको बड़ी इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नही हैं । इसके लिए आपको पांच हजार की बचत करके इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है । आसान शब्दो मे कहा जाए तो आपको बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगभग पांच हजार की आवश्कता होगी जिससे आप इससे बंपर कमाई कर सकते है बिज़नेस को करके ।
कुल्हड़ का बिज़नेस कैसे शुरू करे
कुल्हड़ बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको चॉक खरीदना पड़ेगा । फिर आप इस बिज़नेस को कर सकते है । इस बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी मदद कर रही है । कुम्हार सशक्तिकरण योजना चला रही है । ताकि कुम्हरो को इसका लाभ मिल सके इस योजना के अंतर गत सरकार कुम्हरो को इलेक्ट्रिक चॉक दे रही है इस इलेक्ट्रिक चॉक की सहायता से आप कुल्हड़ बना सकते है ।
कितनी होगी कमाई
इस कुल्हड़ का बिज़नेस में आपको अगर डेली बेसेस मे काम करते है तो दिन के दो हज़ार कमा सकते है । ये सब आपके काम करने के ऊपर निर्भर करेगा इससे ज्यादा की भी कमाई कर सकते है ।
कोई भी बिज़नेस रहे मेहनत तो करना ही पड़ता है बिना मेहनत के कुछ नही होता । आपके जानकरी के लिये बता दे कि इस कुल्हार का बिज़नेस करके लोग लाखो रुपये तक महीने का कमाई कर रहे है ।