कैसे शुरू हुई थी जडेजा और रीवाबा की लव स्टोरी

जडेजा की वाइफ

रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर इनका लव स्टोरी काफी दिलचस्प है उनके वाइफ का नाम रीवाबा जडेजा है।

लव मैरिज या अरेंज मैरिज

रविंद्र जडेजा और रीवाबा जडेजा की शादी लव मैरिज कम अरेंज मैरिज ज्यादा हुई है।

रीवाबा का खुलासा

एक इंटरव्यू में रीवाबा जडेजा से पूछा गया कि आपकी शादी लव मैरिज है या अरेंज मैरिज फिर रीवाबा ने उत्तर दिया कि हमलोगों की शादी अरेंज मैरिज है ।

मुलाकात 

रविंद्र जडेजा ने रीवाबा को सबसे पहले अपनी बहन से मिलवाया फिर अपने फैमिली वालों से मिलवाया ।

रविंद्र हुए फिदा

रविंद्र जडेजा पहले ही मुलाकात में अपना दिल दे बैठे थे उसके बाद कुछ ही दिन बाद उनके बाद शादी तक पहुंच गया था ।

शादी 

रविंद्र जडेजा और रीवाबा जडेजा 5 फरवरी 2016 में सगाई कीये और 17 अप्रैल 20 को शादी किये है ।

एक बेटी

शादी के कुछ 1 साल बाद उन्होंने अपना एक बेटी को जन्म दिया जिनका नाम निध्याना है । 

आवले का मुरब्बा खाने का सही समय ये होता है