Ayushman Bharat yojna : भारत सरकार द्वारा कई आयेशे योजना चलाई जाती है जिससे लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके करे आयेशे में भारत सरकार या कहे केंद्र सरकार ने Ayushman Bharat योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा रही है | इससे कम से कम 5 लाख का मुक्त इलाज हो पायेगा | जरुरत मंद लोग इस योजना से बड़ी मात्रा में जोड़ रहे है | अगर आपको इस योजना से जोड़ना है तो पूरा पढ़े सारी जानकारी देंगे |
योजना का पात्रता क्या है
इस Ayushman Bharat yojna के लिए आपका नाम सरकार के द्वारा पात्रता लिस्ट में होना चाहिए जिसे आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे | जो लोग मजदूरी करते है, वे लोग जो आदिवासी हो या फिर ट्रांसजेंडर में आते हो , आपके फॅमिली में कोई दिव्यांग हो , आप ग्रामीण छेत्र से आते हो अगर आपके पास जमीन नहीं हो या कहे भूमिहीन हो, आपके पास कच्चा मकान होना चाहिए अगर आप ये सारे चीज को फुलफिल करते है तो आप Ayushman Bharat yojna के लिए पात्रता है |
इस तरह करे आवेदन
1. इस योजना पात्र में आते है तो सबसे पहले नजदीकी चॉइस सेंटर जाये
2. इसके बाद आपको चॉइस सेंटर के ओपेरटर से इस योजना के बारे में सारी जानकारी लेना है |
3. फिर आपको जरुरी दस्तावेज देना है जैसे की – आधार कार्ड, राशन कार्ड , मोबाइल नंबर, प्रमाण पत्र इत्यादि |
4. आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट को चेक किया जायेगा फिर आपके पात्र है या नहीं उसको चेक किया जायेगा |
5. इसके बाद आपका आवेदन कर दिया जयेगा |
6. आवेदन होने के बाद आप जो जो सूचि में नाम है उस हॉस्पिटल में आप पांच लाख तक का मुक्त इलाज करा सकते है |