Business idea : अगर आप किसी बिज़नेस की तलाश में है । इस बिज़नेस को करके आप मोटी कमाई करेंगे । इस बिज़नेस को करते है तो आपको पेट्रोल – डीजल से राहत भी मिलेगी । जैसे की जानते ही आज कल के किसान भाई नकदी फसल के लिए ज्यादा रुख कर रहे है । इस बिज़नेस को करते है तो आपके पास पैसे की कमी नहीं होगी हमेशा आपके जेब में पैसे भरे रहेंगे । इस बिज़नेस को अगर आसान शब्दों में कहे तो डीजल का पौधा भी कहा जाता है । अगर इस पौधे की बात करे तो इस पौधे से बायो डीजल मिलता है ।
इस पौधे की बात करे तो आपको बंजर जमीन की जरुरत होगी । अगर बात करे इस पौधे की बीज की तो आपको बड़ी आसानी से दुकान में मिल जायेगा । इस बिज़नेस को कभी भी किया जा सकता है की भी सीजन में इस पौधे की खास बात यह है की इसके लिए ज्यादा पानी और जोताई की जरूरत नहीं होती । इसके लिए आपको 5 से महीने तक देख भाल करना होगा । फिर जाकर आपको यह अच्छा पौधा मिल पायेगा और साथ ही आपको यह 5-7 साल तक बीज देगा ।
ये भी पढ़े – स्टूडेंट हो तो करो ये काम महीने का कमाओगे 50 हजार , जानिए पूरा जानकारी
क्या है रतनजोत का पौधा
रतनजोत एक झाड़ीनुमा पौधा है । इस पौधे के लगभग 30 से 35 प्रतिसत बीज से डीजल निकला जा सकता है । जिसका उपयोग आप अपने गाड़ी जैसे की बाइक, स्कूटी, कार, ट्रैक्टर इत्यादि में कर सकते है । इस पौधे के मटेरियल से आप बिजली भी उत्पांद करा जा सकता है । अगर इसकी खेती की बात करे तो भारत के इन राज्यों के कुछ स्थान में किया जाता है । जैसे की वो राज्य है मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , राजस्थान यदि में किया जाता है ।
अगर आप सोचेंगे की रतनजोत का डायरेक्ट खेत में लगाने की तो आयेशा नहीं है इसके लिए आपको सबसे पहले नर्सरी की जाती है उसके बाद ही इसे खेत में लगा पाएंगे । इसके बाद 4 से 5 साल तक इससे आपको बड़ी आसानी से पौधे मिलेंगे ।
रतनजोत के बीजो से तेल कैसे निकले
रतनजोत के बीजो से तेल निकलने के लिए आपको बीजो के फल को अलग करना होगा फिर इस फल को अच्छे से साफ़ करना होगा इसके फल को मशीन में डालना होगा फिर जाकर आपको तेल मिल पायेगा । इस रतनजोत के पौधे से तेल निकलना सेम सरसो का तेल निकाला जाता है उसके जैसे प्रकिया लेकिन सरसो और रतनजोत अलग अलग है ।
ये भी पढ़े – घर बैठे शुरू करे ये बिज़नेस कर देगा मालामाल, जानिए कैसे शुरू करे
बढ़ती मांग
इस पौधे का बीज का मांग तेजी से बढ़ते जा रहा है । दिन पर दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी आ रही है । इसमें भारत सरकार भी सहयोग कर रही है ताकि किसानो को लाभ मिल पाए । अगर बात करे इसके खेती की तो आप एक हैक्टर में करीबन 7 से 9 क्विंटल बीज लगा सकते है । सरकार इसे 12 रूपये क्विंटल में खरीदती है और बाजार में लगभग 2000 रूपये प्रति क्विंटल में बिकता अगर आप इस बिज़नेस को करते है तो आप शानदार कमाई करने वाले है ।