दलिया के बिज़नेस से होगा बंपर कमाई,जानिए कैसे शुरू करे

Business idea :  अगर आप कुछ बिज़नेस करने का बारे में सोच रहे है और ये सेलेक्ट नहीं कर पा रहे है की कौन सा बिज़नेस किया जाये करके तो हम आपको आयेशे बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है जो भारत देश के कोने कोने में इस बिज़नेस की डिमांड है । इस बिज़नेस को करके आप बंपर कमाई करने वाले है ।

दरअसल हम बात कर रहे है दलीय मैनुफैक्टर यूनिट बिज़नेस के बारे में दलिया का मांग हर जगह है चाहे वो गांव हो या शहर इस बिज़नेस को काफी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है । गेहू का दलिया शरीर के लिए लाभ दायक होता है खास कर गेहू का कैलोरी इसी लिए इसका डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा है ।

इसमें प्रोटीन के साथ साथ कार्बोहायड्रेट होता है जो लोगो को बहुत पसंद आता है । इसीलिए दलिया का मांग बढ़ते जा रहा है । अगर इसको खाने से हमारे शरीर को क्या मिलता है बोले तो काफी मात्रा में पोशाक तत्व मिलता है और इसको खाने से हमारे शरीर में आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है यही एक मेन कारण है मार्किट में चलने का और इसे बनाने के लिए  ज्यादा समय की जरूरत नहीं होती है ।

ये भी पढ़े- बिना इन्वेस्टमेंट के लाखो रूपये महीने का कमाओ, आयेशे शुरू करे ये बिज़नेस

कितने रूपये से शुरुवात कर सकते है

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास खुद की जमीन होना चाहिए अगर नहीं है तो आप रेंट में ले सकते है आयेशा जरुरी नहीं है की आपके पास जमीन होना ही चाहिए करके अगर आप जमीन किराये पर लेते हो तो आपको वर्ग फ़ीट के हिसाब रेंट मिलेगा ये एरिया के हिसाब से हो सकता है ।

हम आपको एक हिंट या कहे उदहारण बताये तो 500 वर्ग फ़ीट आप 80,000 से 90,000 रूपये तक में मिल जायेगा साथ ही मैनुफैक्टर सम्मान की बात करे तो आपको इसका सामान लगभग 1,20,000 रूपये का पड़ सकता है साथ ही आपको वर्कर भी लगाना पड़ेगा अगर उनको भी कुछ सेलेरी देना होगा तो लगभग 50,000 रूपये मान लेते है ।

अगर आपके पास पैसे नहीं है इस बिज़नेस को करने के लिए तो आप लोन लेकर भी शुरू कर सकते है सबसे अच्छा लोन रहेगा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना । कुल मिलाकर बोले तो आपको 2,50,000 का लागत आने वाला है । ये काम ज्यादा हो सकता है एरिया हिसाब से फिर जाकर आप मोटी कमाई कर सकते है ।

ये भी पढ़े- रतनजोत का पौधा बना देगा करोड़पति, इस तरह करे शानदार बिज़नेस

कैसे बनाया जाता है दलिया

दलिया बनाने का प्रिक्रिया आसान है लेकिन कुछ भी कम को किये बिना आसान नहीं बोल सकते । दलिया बनने के लिए सबसे पहले गेहू लिया जाता है फिर गेहू को अच्छी तरीको से साफ़ किया जाता है । इसके बाद बहते पानी में पूरी तरीके से साफ़ किया जाता है ।  फिर इसे नरम होने के लिए छोड़ दिया जाता है।

लगभग 4 से 5 घंटे फिर इसे धुप में सुखाया जाता है । सुख जाने के बाद चक्की में पिसा जाता है । पीसने के बाद भूसी सहित दलिया को प्राप्त किया जाता है ।

कितनी कमाई होगी

इस दलिया की बिज़नेस की बात करे की कितना महीने का कमाया जा सकता है तो आप इस बिज़नेस से महीने का 1 लाख रूपये तक कमा सकते है । ये कमाई कम ज्यादा हो सकती है यह सब आपके काम या कहे बिज़नेस के ऊपर डिपेंड करेगा कम से कम आप एक लाख रूपये महीने का बड़ी आसानी से कमा लेंगे ।

ये भी पढ़े- स्टूडेंट हो तो करो ये काम महीने का कमाओगे 50 हजार , जानिए पूरा जानकारी

Leave a Comment