गुलखैरा की खेती से होने वाली है मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करे

Business idea : आज के इस ज़माने में हर कोई सबसे अलग बिज़नेस करना चाहता है लेकिन कौन सा बिज़नेस अलग है ये नहीं जान पाते । आज आयेशा बिज़नेस के बारे में बताने वालो जिसे करके अच्छी मोटी कमाई करने वाले है । इस बिज़नेस की बात करे तो यह बिज़नेस सबसे अलग बिज़नेस है ।

आपको बता दे की सभी किसान आज कल परम्पररिक खेती को छोड़कर नकदी फसल को करने लगे है । इसका मेन कारण है नकदी फसल में अच्छी खासी मोटी कमाई होना । आज जिस बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है वो गुलखैरा की खेती का बिज़नेस है ।

इसे भी पढ़िएगुच्छी मशरूम बिज़नेस, 25 हजार रूपये तक है इसका किलो, कैसे शुरू करे

इस खेती में बाहरी तुलना करे तो कम्पीटीशन बहुत कम है और भीड़ से अलग करना चाहते है तो गुलखैरा के बिज़नेस से काफी अच्छा मोटी कमाई करने वाले है । गुलखैरा के जड़, पत्ती, तना हर कुछ बाजार में बिकते है । इस बिज़नेस को करके मालामाल हो सकते है ।

इस बिज़नेस की खास बात है की गुलखैरा की पौधे को आप किसी भी फसल के बिच में लगा सकते है । चाहे आप जो भी फसल उगाये रहो ज़्यदातर गुलखैरा के पौधे का उपयोग दवाई के काम में आते है । इस पौधे का बिज़नेस का किसानो के लिए प्लस पॉइंट है की इसे फसल के बिच में लगाकर मोटी कमाई कर सकते है ।

गुलखैरा की खेती से कितनी होगी कमाई

गुलखैरा की बिज़नेस से आपको 50 हजार रूपये से लेकर 60 हजार रूपये तक की कमाई होने वाली है । चलिए जानते है वो कैसे एक क्विंटल गुलखैरा बाजार में लगभग 10 हजार रूपये तक का बिकता है । अगर बात करे एक बिग्गा में कितना गुलखैरा निकलेगा तो लगभग 5 से 6 क्विंटल आसानी से निकल जाता है ।

इसे भी पढ़िए – दलिया के बिज़नेस से होगा बंपर कमाई,जानिए कैसे शुरू करे

अगर गुलखैरा की बुवाई की बात करे तो ये नवम्बर महीने में बुवाई की जाती है और मार्च से मई महीने तक ये फसल तैयार हो जाता है । तैयार हो जाने के बात ये खेत में ही सुखकर गिर जाती है इस पौधे के तना और पत्तिया फिर सूखने के बाद इसको इकठा किया जाता है फिर बाजार में बेचने के लिए तैयार हो जाता है ।

ज्यादा कहा होती है इस पौधे खेती

इस पौधे का ज़्यदातर अफगानिस्तान और पाकिस्तान देश में ज्यादा होती है केकिन हमारे भारत देश किसान लोग इसका धीरे धीरे ही सही पर इसका खेती करने लगे है । भारत देश में बात करे तो इसका खेती उत्तरप्रदेश राज्य के कई जिलों में किसान लोग कर रहे है और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अच्छी खासी कमाई कर रहे है ।

इसे भी पढ़िए – बिना इन्वेस्टमेंट के लाखो रूपये महीने का कमाओ, आयेशे शुरू करे ये बिज़नेस

Leave a Comment