90 दसक के या कलाकार आज कर रहे है बॉलीवुड में राज

आयेशे कलाकार जो पहले बाल कलाकार के रूप में शुरू किये थे अपना करियर की शुरुवात

पहला अमीर खान जिन्होंने अपना करियर बाल कलाकार के रूप में शुरुवात किया था।  

दूसरा बाबी देवल ने अपना करियर धरम वीर फिल्म में बाल कलाकार के रूप में किया था।

तीसरा ऋतिक रोशन ने भी अपना करियर की शुरुवात बाल कलाकार के रूप में किया था।

चौथा नंबर पर है कुणाल खेमू ने भी इस बाल कला कार के लिस्ट में आते है।

कुणाल खेमू अपना करियर बाल कला कार के रूप में किया था।