Business idea : अगर आप भी कोई बिजनेस की तलाश में है जो अच्छी कमाई दे पाए ऐसे में आप सोच नहीं पा रहे हैं। कि कौन सा बिजनेस किया जाए तो आज हम ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे करके आप रातों-रात मालामाल हो सकते हैं।
दरअसल ये बिजनेस मसाले का बिजनेस है इस मशाले का किचन में बहुत डिमांड रहता है । काली हल्दी सबसे महंगी प्रोडक्ट की लिस्ट में आता है । सबसे ज्यादा कीमत होने का अलसी रीजन यही है कि यह औषधि गुण पाया जाता है।
ये भी पढ़े-जल्दी शुरू करें ये बिज़नेस महीने की होगी बंपर कमाई,जानिए विस्तार से
इसी कारण इसका कीमत बहुत ज्यादा होता है । अगर आप काली हल्दी का खेती करना चाहते हैं तो आप इसे बंपर कमाई कर सकते हैं ।
काली हल्दी का खेती कब और किस प्रकार करें
इसका खेती जनरली जून के महीने में की जाती है ।आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके खेत या जमीन पर पानी नहीं रुकना चाहिए । अगर एक हेक्टर में बात करें तो आप जो 2 क्विंटल बीज लगा सकते हैं ।
काली हल्दी का खेती ये भी फायदा है कि इसमें आपको ज्यादा सिचाई की जरूरत नहीं होती । साथी इसमें कीटनाशक की भी जरूरत नहीं होती लेकिन आपको अच्छी फसल करना है तो आपको गोबर का खाद का आवश्यकता पड़ेगा।
ये भी पढ़े-इस सब्जी का बिज़नेस आपको करोड़पति जल्द ही बना देगा , ऐसे शुरू करें,जाने विस्तार से
काली हल्दी डिमांड
अगर बात करें कि नॉर्मल जो हल्दी आता है जिसे हम पीली हल्दी करते हैं। वह सामान्य तौर पर आपको 80 से ₹100 प्रति किलो मिल जाएंगे और काली हल्दी की बात करें तो आपको 3000 से 4000 प्रति किलो तक मिलते हैं।
इसका डिमांड कोरोना के बाद बहुत ज्यादा बढ़ा है । क्योंकि कोरोना के टाइम पर इसे इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। और इसमें आयुर्वेदिक गुण के कारण भी इसे काफी पसंद किया जाता है । जिस वजह से इसकी डिमांड दिन पर दिन बढ़ते जा रही है ।
कितनी होगी कमाई
आमतौर पर काली हल्दी की खेती की बात करें तो आप एक एकड़ में कम से कम 55 से 60 क्विंटल उत्पादन किया जा सकता है यह सूखने के बाद 15 से 20 क्विंटल होगा । इसका उत्पादन भाले का मूल लेकिन इसकी कीमत तो हजारों में है इसे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस काली हल्दी का खेती करके आप बंपर कमाई कर सकते हैं ।
ये भी पढ़े-फल-सब्जियों के वेफर्स का बिज़नेस जल्द बना देगा करोड़पति,जानिए पूरा डिटेल्स, कैसे शुरू करे