बाजार उछाल मारेगा! पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से चमकेगा बाजार

भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी से शेयर बाजार बढ़ाने का उम्मीद है । अगर शेयर बाजारों में तेजी बढ़ती है तो घरेलू बाजार भी मजबूती मिलने की संभावना हो सकती है।

आपको बता दें कि अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी । डाऊ जोन्स औद्योगिक लगभग 500 अंक की औसत से अधिक चढ़ा था । और उसके अंक 33000 के पार पहुंच चुका था । S एंड P 500 नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स बहुत ज्यादा मजबूती के साथ क्लोज हुए थे ।

यूरोपीय बाजारों में भी गुरुवार को तेजी देखी गई है । फुटसी इंडेक्स 1.5% लंदन स्टॉक एक्सचेंज का चढ़ा । फ्रांस का कॅन्स 40 इंडेक्स 1.2% चढ़ा और जर्मनी का एक्सएक्सएक्स इंडेक्स 1.3% चढ़ा

इंडियन मार्केट में गुरुवार को तेजी का रुख रहा है । सेंसेक्स 300 अंक से बढ़कर 55000 अंक के पार पहुंच गया । निफ्टी भी मजबूती के साथ बंद हुआ ।

इससे बाजार की विश्लेषण कर्ताओं का कहना है कि इससे वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से घरेलू बाजार को बहुत ही ज्यादा मजबूती मिलने की आशा है । इसके बाद विदेशी संस्थागत निवेशको द्वारा लगातार शेयर खरीदने से बाजारों सपोर्ट करेगी।

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में कुछ अनिश्चितताये बनी बनी दिखाई दे रही है । अगर रूस-यूक्रेन का अनिश्चितता कायम है । इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि की संभावनाएं भी बाजार में दबाव डाल सकती है ।

Leave a Comment