भारत के तेज गेंद बाज जसप्रीत बुमराह पर आइसीसी ने लगाया जुर्माना क्युकी बुमराह ने अचार संहिता का उलांघन किया है | साथ ही डीमेरिट अंक भी लगाया है | यह कारवाही हैदराबाद में खेला गया पहले टेस्ट मैच का है घटना के बाद का है |
यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 ओवर में हुयी थी | जसप्रीत ने अपना फ़ॉलो थ्रो पूरा करने के बाद जानबूझकर ओली पॉप के रास्ते में आ गए जिससे की वाह रन ना ले पाए करके |
आईसीसी का कहना है की अनुच्छेद 2.12 का उलांघन किया है भारतीय खिलाडी जसप्रीत ने | जसप्रीत ने अपना गलतियां कबूल कर लिया है | मैच के अप्पर ने स्वीकार कर लिया है तो औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है |
आपको बता दे की यह जुर्माना जसप्रीत पर पहली बार लगी है | आइसीसी आचार संहिता के अनुसार लेवल 1 का उलांघन के लिए सबसे काम जुर्माना है |