Business idea : अगर आपके पास जमीन है तो इस पेड़ का करे खेती जल्द ही बन जयेंगे करोड़पति आज कल के भाग दौर भरी लाइफ में हर कोई अपना साइड इनकम रखना चाहता है ।चाहे वो सरकारी नौकरी करते रहे फिर भी आपके लिए शानदार बिज़नेस आईडिया लाये है ।
इसे बिज़नेस को करके काफी मोटी कमाई करने वाले है । ज्यादा तर लोग जमीन या फिर प्रॉपर्टी का बिज़नेस करना पसंद करते है लेकिन ये आयेशा बिज़नेस नही है ।
चंदन की खेती का बिज़नेस
इस बिज़नेस यानी चंदन की खेती का बिज़नेस के दो तरीके का नियम अपनाए जाते है । पहला आर्गेनिक खेती और दूसरा परंपरिक खेती । जैसे कि आपको यह बता दे कि आर्गेनिक खेती मे चंदन को तैयार होने में करीबन 8 से 10 साल लगते है।
और परंपरिक खेती के चन्दन के पेड़ को तैयार होने में लगभग 20 से 25 साल का समय लगता है। जिसका खास बात यह है कि इस चन्दन के पेड़ की खेती करने के लिए आपको बाहरी सुरक्षा की जरूरत नही होती है ।
क्योंकि इसको लगाने बस का काम रहता है लेकिन इसके तैयार होने तक यानी 8 से 10 साल वाइट् करना पड़ेगा । इस पेंड का चोरी होने का ज्यादा डर रहता है तो इसे चोरी होने से बचाये क्योंकि चंदन की लकड़ी लाखो में नही करोड़ो में बिकती है ।
बहुत सालो तक होगा इसका फायदा
इस बिज़नेस के तहत आप लाखो नही करोड़ो कमा सकते है लेकिन इसके लिये धर्य या सब्र बनाये रखना होगा आपको इस चंदन की लकड़ी से कई सालों तक कमाई कर सकते है । इस बिज़नेस के आगे सब फैल है ।
लेकिन ये बिज़नेस सब्र मांगती है इसी कारण से ज्यादा तर लोग चंदन की खेती का बुसिनेस नही करते क्योंकि उनको सब्र नाम की चीज़ नही होती उनके अंदर अगर आपके अंदर सब्र है तभी करे चंदन की पेड़ो का खेती ।