अब आपको करोड़पति बनने से कोई नही रोक सकता , करे ये बिज़नेस 2 साल में करोड़पति बन जाओगे

Business idea :  अगर आप भी अपने जॉब से परेशान है डेली के 8 घंटे जॉब से तो घबराये नही आज आयेशा बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप करके 2 साल में ही करोड़पति बन जाओगे । हम बात कर रहे है वित्त मंत्री सीतारमण ने यह संकेत देते हुए कहा है की आने वाले 2 सालो में भविष्य में इन बुसिनेस में होगी स्कोप चलिए बताते है ।

इस स्कोप के बारे में इस बिज़नेस की डिमांड हर स्थान में है चाहे गांव हो या शहर हर जगह है इसका डिमांड हम बात कर रहे है बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस के बारे में क्योंकि आने वाले सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ घर बनाये जयेंगे ।

और साथ ही आने वाले समय में मिडिल क्लास फैमिली के लिए कुछ आयेशा नियम लाने वाले है जिससे मिडिल क्लास फैमिली को सब्सिडी के तौर पर लाभ दिया जाएगा आएशे में आपका बिल्डिंग मेटीरियल का बिज़नेस काफी चलने वाला है इस बिज़नेस की डिमांड अभी बढ़ते ही जा रही है । इस बिज़नेस को करते है तो आप कुछ सालों में ही करोड़पति बन जयेंगे ।

क्या समान रखे

इस बिल्डिंग मेटेरियल बिज़नेस में आपको सीमेंट की एजेंसी लेना होगा इस बिज़नेस के लिए बड़ी स्पेस की दुकान की आवश्कता होगी । इस बिज़नेस में सीमेंट ही सबसे जरूरी पार्ट है ।  जैसे कि बालू,बदलपुर,मोरंग गिट्टी ,इसके साथ अन्य समान की आवश्कता होगी । विशेष बात यह है की आपको इसके देखभाल के लिए इसे बिगने से बचाना होगा वरना ये खराब हो सकता है ।

कितनी लागत आएगी

इस बिज़नेस यानी बिल्डिंग मेटीरियल बिज़नेस के लिए आपको अगर छोटे स्तर में शुरुवात करते है तो आपको लगभग 7 से 8 लाख की लागत आएगी और अगर बड़े स्तर में शुरुवात करना चाहते है तो आपको 20 से 25 लाख का लागत आएगा । अगर आपके पास पैसे नही है तो आप बैंक से लोन लेकर बैंक की सहायता से इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है । अगर आप चाहते है की मेटीरियल बेचकर बिज़नेस शुरू करना तो आप इसे भी शुरू कर सकते है ।

कहा से ले अनुमति

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको अनुमति की जरूरत होगी । इसके लिए आपको अपने शहर की ऑथोरिटी से लाइसेंस लेना होगा फिर आपको जीएसटी पंजिकरण करना होगा अगर आप जीएसटी पंजीकरण करा लेते है तो बैंक से लोन लेना आसान हो जाएगा और आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा ।

कितनी कमाई होगी

अगर आप बिल्डिंग मेटीरियल बिज़नेस को अगर छोटे लेवल में करते है तो 1 लाख आराम से कमा लेंगे अगर बड़े लेवल में करते है तो दिन का 20 से 25 हजार कमा लेंगे वैसे एक बता दे इस बिज़नेस में 30 परसेंट का मार्जिन रहता है । आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट यानी मेटीरियल बेचते है उतना ज्यादा कमाई होगी । इस बिल्डिंग मेटेरियल बिज़नेस का डिमांड आने वाले समय मे और बढ़ने वाला है इससे आपको और ज्यादा कमाई होने वाली है ।

Leave a Comment