Business idea : आज कल लोग गांव को छोड़कर शहरो की तरफ रुख कर रहे है । क्युकी उनको लगता है की गांवो में रहकर जीवन यापन नहीं हो पायेगा करके उनलोगो का मानसिकता बदलते जा रहा है बीते कुछ सालो से लेकिन आयेशा नहीं है गांव में भी रहकर अच्छी खासी बिज़नेस की जा सकती है लेकिन सही गाइड की जरूरत होती है । कई लोगो गांव में ही रहकर बंपर कमाई करते है । कोई भी बिज़नेस हो सही गाइड के साथ लगन से किया जाता है तो बिज़नेस सफल होता है । आयेशा बिज़नेस बताने जा रहे है जिसे करके बंपर कमाई करेंगे गांव में ही रहकर ।
1. डेयरी फॉर्म
डेयरी फॉर्म बिज़नेस आयेशा बिज़नेस है जिसे करके आप बंपर कमाई कर सकते है । इसके लिए सबसे पहले आपके पास भैस होना चाहिए फिर इस भैस से आप दूध और घी इत्यादि निकलकर इसे गांव में बेच सकते है साथ ही अपना बिज़नेस को बड़ा करने के लिए आप बड़े दुकान डेयरी फॉर्म से मिलकर मोती कमाई कर सकते है । कितना कमाई होगा ये आपके काम और लगन के ऊपर निर्भर करेगा लेकिन आप महीने के 15,000 से 20,000 रूपये आराम से कमा लेंगे ।
ये भी पढ़े – इस बिज़नेस से जल्द ही बन जाओगे करोड़पति, जानिए पूरा विस्तार से
2. बीज का दुकान
इस बिज़नेस में आपको बीज (सीड) को बेचना है गांव में लोग इसे बहुत ज्यादा खरीदते है अपनी बाड़ी या खेत में लगाने के लिए लेकिन गांव में न मिल पाने के वजह से उन्हें शहरो की रुख करना पड़ता है । अगर आप इस बिज़नेस को गांव में करते है तो आपको मोटी कमाई होने वाली है ।
ये भी पढ़े – अगर स्टूडेंट हो तो पढ़ाई के साथ करे ये बिज़नेस होगी बंपर कमाई
3. किराने का दुकान
इस बिज़नेस से भी आप मोटी कमाई कर सकते है क्युकी गांव में ये किराने का बिज़नेस बहुत चलने वाला है । हर छोटी सी छोटी चीज़ के लिए लोग किराने के दुकान पर निर्भर रहते है । अगर अब सभी चीज़ो को अपने दुकान में रखते है तो आप महीने का अच्छी खासी कमाई करने वाले है । आप इस किराने दुकान के बिज़नेस से महीने का 20,000 से लेकर 30,000 तक कमा सकते है ।
ये भी पढ़े – गुच्छी मशरूम बिज़नेस, 25 हजार रूपये तक है इसका किलो, कैसे शुरू करे