Business idea : आज के समय में कौन बिज़नेस नहीं करना चाहता हर किसी को एक्स्ट्रा इनकम चाहिए । जॉब के साथ चाहे वो जॉब सरकारी ही क्यों न हो । आज के टाइम में बड़े तादात में लोग बिज़नेस कर रहे है । और बिज़नेस से अच्छी खासी मोटी कमाई भी कर रहे है । आयेशे में सरकार भी पूरा सहयोग करती है ।
अगर आप ये डिसीजन नहीं ले पा रहे है की कौन सा बिज़नेस किया जाये तो हम आपके लिए एक बेहतरीन बिज़नेस आईडिया लेकर आये है । यह बिज़नेस सालो साल चलने वाली बिज़नेस आईडिया अगर शादी का दौर आएगा तो इतना पैसा कमाओगे जितना अपने सोचा तक नहीं होगा ।
दरअसल हम बात कर रहे है । कार्ड प्रिंटिंग बिज़नेस की ये बिज़नेस साल भर चलने वाली बिज़नेस है । साथ ही अगर शादी का सीजन आएगा तो इसमें आप बंपर कमाई करने वाले है ।
यह भी पढ़े – इस बिज़नेस को करके कमाए 50 हजार महीना,चमक जाएगा किस्मत,जानिए पूरा जानकारी
इस बिज़नेस के स्कोप के बारे में बात किया जाये तो बहुत स्कोप है क्युकी आये दिन किसी न किसी का बर्थडे या फिर पार्टी और अन्य प्रोग्राम रहता ही है । अगर आयेशा प्रोग्राम रहता है तो लोग कार्ड ही छपवाते है आयेशे में आपके यह बिज़नेस काफी चलने वाली है सालो तक अगर आप सोच रहे है किसी बिज़नेस के बारे में तो यह अच्छा चॉइस है ।
कार्ड का डिजाइन हमेशा अच्छा रखे
कार्ड प्रिंटिंग बिज़नेस में आपको हमेशा कार्ड को अच्छा डिजाइन का प्रिंट करना चाहिए । हमेशा मार्केट को फॉलो करके ही कार्ड का डिजाइन तैयार करना चाहिए ताकि लोगो को अट्रेक्ट करे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे कार्ड प्रिंट कराये । एक भी इम्पोर्टेन्ट बात है की कार्ड का डिजाइन सालो सालो बादतलते रहती है । इसीलिए आपको हमेशा अलर्ट रहने जरूरत होगी ।
कार्ड प्रिंटिंग बिज़नेस को आप पैसो से शुरू कर सकते है । इसे आप बहुत मोटी कमाई करने वाले है आपको एक कार्ड बनने में लगभग 8 से 10 रूपये का लागत आएगा और आप इसे 20 रूपये प्रति कार्ड बेच सकते है । अगर आपको ज्यादा एक्सपेरिंस हो जाता है फिर अगर क्वीलिटी और डिजाइन अच्छा होने लगता है फिर आप इसका रेट बढ़ा सकते है ।
अगर अनुमान लगाया जाये तो आप दिन में 600 से 900 कार्ड आसानी से बना लेंगे । इससे आप काफी मोटी कमाई करने वाले है । इस बिज़नेस को करके महीने का 30,000 से लेकर 50,000 हजार तक बड़ी आसानी से कमा लेंगे ये कमाई कम ज्यादा हो सकती है । कितना कमाई करेंगे वो आपके काम के ऊपर डिपेंड करेगा ।
यह भी पढ़े-आपके पास जगह है तो इसका करे खेती,जल्दी बन जाओगे करोड़पति