Business idea : आज के सभी लोग चाहते है अपना खुद का बिज़नेस करना लेकिन कर नहीं पाते क्युकी सही जानकारी नहीं मिल पता है । और इसी सोच में अपना पूरा दिन गवाते जाते है लेकिन कुछ नहीं कर पाते आज हम आयेशा बिज़नेस आईडिया देने जा रहे है जिसे करके आप लाखो रूपये तक कमा सकते है । इस बिज़नेस में आपको ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं होगी आप कम पैसो से इस बिज़नेस को कर सकते है । दरअसल हम बात कर रहे है तेज पत्ता की खेती का इस बिज़नेस में आपको अच्छी मोटी कमाई होने वाली है ।
तेज पत्ता की खेती इसमें आपको पैसे के साथ मेहनत भी कम लगने वाला है । एक बार इस तेज पत्ता को लगाने के बाद लम्बे समय तक मोटी कमाई करेंगे । तेज का पत्ता का बाजार में मांग बढ़ते ही जा रही है अगर इसे आप व्यवसयिक और अच्छे तरीके से करते है तो आपके लिए सही साबित हो सकता है । और तेज पत्ते की खेती करके अच्छा कमाई कर सकते है ।
ये भी पढ़े – अगर स्टूडेंट हो तो पढ़ाई के साथ करे ये बिज़नेस होगी बंपर कमाई
तेज के पत्ते का इस्तेमाल
इस तेज का पत्ते का इस्तेमाल ज़्यदातर भारत , अमेरिका और यूरोप जैसे देशो में खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । इस तेज का पत्ती का इस्तेमाल भारत में खाने के जैसे की बिरयानी और अन्य जो डेली किचन में सब्जी बनता है उसमे गर्म मशाले के तरह उपयोग किया जाता है । इसके उपयोग खाने के साथ हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है । इस पत्ती का खेती कई देशो में किया जाता है । जैसे की – रुश, अमेरिका , भारत,इटली इत्यादि ।
ये भी पढ़े –गुलखैरा की खेती से होने वाली है मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करे
सरकार करती है हेल्प
तेज के पत्ते की खेती के लिए सरकार भी करती है आर्थिक सहायता । सब्सिटी के तौर पर सरकार 30 परसेंट तक छूट देती है । अगर इस तेज पत्ते की खेती की बात करे तो इस एक पौधे की सालाना कीमत की बात करे तो चार हजार से लेकर पांच हजार रूपये होती है । और अगर 20 पौधे की अनुमान लगाए तो आपको एक लाख रूपये सालाना कमाई करके देने वाली है अब ये केवल उदहारण है अगर चाहे तो 40 पौधे लगाकर अपना इनकम बढ़ा सकते है । अगर 40 पौधे होते है तो दो लाख रूपये तक कमा सकते है ।
ये भी पढ़े – दलिया के बिज़नेस से होगा बंपर कमाई,जानिए कैसे शुरू करे