इस सब्जी का बिज़नेस आपको करोड़पति जल्द ही बना देगा , ऐसे शुरू करें,जाने विस्तार से

Business idea : अगर आप भी सोच रहे हैं कि कम कीमतों की कुछ अच्छा बिजनेस किया जाए। जिससे कि करोड़ों की कमाई हो पाए तो आज हम ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं । जिसे करके आप बहुत जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं । बिजनेस सब्जियों का बिजनेस है इसमें आपको सब्जियां उगाना पड़ेगा ।

जिस सब्जी के बारे में हम बात कर रहे हैं । वह सब्जी मार्केट में 1,200 से 1,500 प्रति किलो है । यह सीजन में बढ़कर 2000 प्रति किलो के आसपास चला जाता है । अब किसानों में जागरूकता आई है और किसान नई-नई फसल की तरफ रुख कर रहे हैं ।

ये भी पढ़े-फल-सब्जियों के वेफर्स का बिज़नेस जल्द बना देगा करोड़पति,जानिए पूरा डिटेल्स, कैसे शुरू करे

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट किसानों को अच्छी-अच्छी फसलों के बारे में बताते हैं । जिससे कि किसान को अच्छी कीमत में उनका फसल बिक पाए और वह लाखों रुपए कमा पाए ।

इस खेती को करके आप हो जाएंगे मालामाल

1.गुच्छी

गुच्ची पहाड़ों के बीच कुदरत से मिलता है या फूलों के बीच में रहता है । इसे सुखाकर सब्जी के रूप में खाया जाता है । यह आमतौर पर हिमाचल प्रदेश की मनाली,शिमला मिलता है । उत्तराखंड और कश्मीर की कुछ इलाकों में पाया जाता है ।

ये भी पढ़े-चाय पत्ती बिज़नेस से करे मोटी कमाई, इस प्रकार करे शुरू जानिए विस्तार से

यह काफी फायदेमंद है और इसे खाने से बहुत स्वादिष्ट लगता है । और इसकी सब्जी का प्रति किलो की बात करें तो यह हजारों रुपए तक मिलता है ।

2.जुकीनी की खेती

इसका उपयोग वजन घटाने के लिए और सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है । इस सब्जी की डिमांड तो मार्केट में बहुत ज्यादा रहती है । अगर इसे किसान इसका खेती करते हैं तो काफी फायदेमंद और मुनाफे मिलता है ।

ये भी पढ़े-नमकीन का बिज़नेस कैसे करे, होगी बंपर कमाई , जानिए विस्तार से

3.चेरी की खेती

आमतौर पर डॉक्टर इसका सलाह देते हैं। क्योंकि यह चेरी टमाटर को खाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और इसकी मार्केट में 500 तक प्रति किलो बिकता है । इसे यही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना फायदेमंद है ।

4. शतावरी की खेती

शतावरी की खेती की बात करें तो यह भारत की सबसे महंगी सब्जी है । प्लस इसका मार्केट में 1200 से 1500 किलो रुपए तक बिकता है । और इस सब्जी का डिमांड भारत में ही नहीं विदेशो में भी है । इस सब्जी को खाने का फायदा यह है कि यहां बीमारियों से छुटकारा दिलाता है ।

ये भी पढ़े- गांव में रहकर करे ये बिज़नेस होगी बंपर कमाई, जानिए विस्तार से

Leave a Comment