जुट की खेती से होगा बंपर कमाई ,सरकार दे रही है अवसर ,आएशे शुरुवात करे

अगर आप खेती करके अच्छी खासी कमाई करना चाहते है तो आज मैं आपको जुट की खेती के बारे में बताऊंगा जिसे आप जुट कि खेती करके अच्छी कमाई कर सकते है ।

यह बिज़नेस आपको इतना पैसा कमा कर देगी जितना अपने सोचा भी नहीं होगा । अगर बात करे विदेशो में तो यह परंपरागत बहुत ही काम होती है । जूट की खेती को बढ़ावा देने के  लिए सरकार भी आगे आ गयी है ।

सरकार ने रकबा बढ़ा दिए है जिसे की किसानों को लाभ मिल पाए करके । यह इजाफा इस लिए किया गया है ताकि किसानों को अच्छी दाम मिल सके ।

जुट की खेती आमतौर तौर पर नेतुरल फाइबर के रूप में देखने को मिलता है । जो कि सरसो और गेहूं का फसल काटने के बाद मार्च अप्रैल में इसका खेती किया जाता है । आपके लिए यह अच्छा सुनहरा मौका है खेती करने का इसे आपको अच्छी कमाई होगी ।

ज्यादा तर इन राज्यो में होती है

आमतौर पर इन राज्यो में होती है जुट की खेती ज्यादा तर जमीन और मिट्टी के हिसाब से फसल उगाई जाती है । वैसे ही हमारे देश मे पूर्वी राज्यों में ज्यादा जुट की खेती की जाती है । असम ,ओडिसा,आंध्र प्रदेश , त्रिपुरा इत्यादि में जुट की खेती ज्यादा की जाती है ।

जुट की खेती का अब ज्यादा फायदा मिल रही है क्योंकि सरकार भी जुट कि खेती करने वाले किसानों की मदद कर रही है । जिसे की किसान अधिक से अधिक मात्रा में फसल उगाये करके ।इससे किसानों को ही लाभ है किसानों का अच्छी खासी मोटी कमाई होगी ।

जुट क्या होता है

जुट एक प्रकार का पौधा है । जुट लंबा कोमल और चमकदार पौधा है जिससे जुट के रेशे से धागा बनाने के उपयोग में लाया जाता है । इस रेसे से बोरा , दर्री ,पर्दे और टोकरी इत्यादि बनाई जाती है ।

जुट से काफी चीज़े बनाई जा सकती है कुर्सी ,कागज और भी अनेको चीज़े बनाई जा सकती है । इस जुट कि खेती से काफी अच्छी मोटी कमाई की जा सकती है ।

Leave a Comment