Business idea : अगर आपको कोई अच्छा सा बिज़नेस की तलाश में है जो लंबे समय तक चले तो आयेशी बिज़नेस आईडिया लाये है जिसे की आप लाखो कमा सकते है । टेम्पर्ड ग्लास बिज़नेस आयेशा बिज़नेस है जो कभी भी बंद नही होगी ।
क्योंकि स्मार्टफ़ोन कंपनी मोबाइल बेचते वक्त टेम्पर्ड ग्लास साथ मे नही देती है इसी का फायदा आपको मिलने वाला है । लेकिन इसके लिए लोकेशन आपको अच्छा जगह सेट करना होगा जिससे कि कस्टमर की कमी ना हो ।
जैसे कि हम जानते ही है अगर हमारे ही स्मार्ट फ़ोन क्यों ना हों थोड़ा सा स्काच आ जाये फिर चेंज करवा देते है । वैसे ही हर कोई चाहता है कि उसका स्मार्टफोन सही और लुकिंग गुड लगे करके इस बिज़नेस में आपको कस्टमर की कमी नही होगी ।
लोकेशन क्या होना चाहिए
इसके लिए आपको एक बेहतर लोकेशन की तलाश करना चाहिए जिससे कि आपको ज्यादा कस्टमर मिले और आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो पाए । टेम्पर्ड ग्लास बिज़नेस के लिए आपको निम्न लिखित जगह को चुनना चाहिए जैसे की – बस स्टॉप,कॉलेज ,मेन रोड इत्यादि आयेशी जगह होनी चाहिए जहां कस्टमर की कमी नही होनी चाहिए वैसा स्थान या जगह ।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने की लागत
टेम्पर्ड ग्लास बनाने की लागत को जानने से पहले आपको कुछ खास बातो को ध्यान रखना चाहिए । किसी भी बिज़नेस को हम चालू या स्टार करते है तो सबसे पहले हमें लाइसेंस की जरूरत होती है ताकि बाद में चलकर कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके इसके लिये ।
टेम्पर्ड ग्लास बनाने की मशीन लगभग एक लाख की मिलेगी और कुछ और खर्चा करके एक लाख तीस हजार पड़ सकती है । 1.30 लाख खर्च करके आप अपना घर बैठे बिज़नेस कर सकते है ।
कितनी कमाई होगी
कमाई की बात करे तो आपको एक टेम्पर्ड ग्लास बनाने की लागत करीबन 20 से 30 रुपये पड़ेगी इससे आप आराम से 80 से 10 रुपये में बेच सकते है । और देखा जाए तो मार्केट मे इसे ज्यादा की भी बिकती है । क्वालिटी और ब्रांडिंग पर डिपेंड करता है की प्राइस क्या रखा जाए ।
वह अगर आपको बनाने की कॉस्ट 20 रुपये का आ रही है और आप इसे 100 रुपये में बेच रहे है । तो 80 रुपये का प्रॉफिट हो रही है अगर एक दिन में 20 टेम्पर्ड ग्लास लगाते है तो 80*20 तो आपको 1600 की कमाई हो रही है हर दिन यह एक केवल उदाहरण है ।
कौन सा ग्लास बेस्ट है
फ़ोन में सबसे अच्छा ग्लास कि बात करे तो मोटा टेम्पर्ड ग्लास सही है क्योंकि इससे अगर कही मोबाइल फ़ोन गिरता है । तो फ़ोन के स्क्रीन पर कोई दबाव नही आती है । इन दिनों बाजार में प्लास्टिक ग्लास और स्क्रीन गार्ड 2D,3D से लेकर 11D जैसे बहुत से टेम्पर्ड ग्लास चल रहे है । अगर बेस्ट ग्लास की बात करे तो 2.5डी ग्लास बेस्ट है जो फ़ोन को टूटने फूटने से बचाती है ।