Business idea : अगर आपके मन मे भी ख्याल आ रहा है कि कोई बिज़नेस का तो आज हम आयेशा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है जो सिर्फ 40 दिन के अंदर ही कमाई करके देने वाली है ।
इस बिज़नेस में आपको कम निवेश में ज्यादा मुनाफा होने वाली है । इस मशरूम के बिज़नेस को आप अपने एक कमरे से शुरू कर सकते है । इस बिज़नेस यानी मसरूम की खेती को आप मात्र पांच हजार में शुरू कर सकते है । और हजारो से लाखों कमा सकते है यह बिज़नेस फार्मिंग के अंदर आता है ।
इस मशरूम के खेती के लिए आपको खेत की जरूरत नही होती है । आप चाहे तो इसे अपने कमरे से या फिर बॉस की झोपड़ी से मशरूम की खेती को शुरू कर सकते है ।
हमारे देश यानी भारत मे 1.44 लाख मेट्रिक तक हर साल मशरूम की खेती की जाती है । एक हिसाब से देखा जाए तो मशरूम की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है । और मशरूम की डिमांड पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा खेती करके ही मशरूम की डिमांड को पूरा किया जा सकता है ।
मशरूम की खेती को कैसे शुरू करे
मशरूम की खेती को जेनरली अक्टूबर से मार्च के बीच मे किया जाता है । खेती करने से पहले केमिकल की जरूरत होती है । केमिकल कुछ इस प्रकार बनता है चावल ,गेहू और भूसा को मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है । कंपोस्ट खाद तैयार होने में लगभग 25 से 30 दिन का समय लगता है ।
इसके बाद के प्रोसेस में किसी सख्त जगह को चैन करके उसमें 7 से 8 इंच का लेयर मशरूम को लगाया जाता है । फिर मशरूम को लगाने के बाद जो कंपोस्ट खाद बनाये रहते है उससे उसको ढक दिया जाता है ।
मशरूम को तैयार होने में काम से कम 35 से 40 दिन का समय लगता है । ये दिन काम ज्यादा हो सकता है फिर इस मशरूम को काटकर बेचने लायक हो जाता है ये मशरूम आपको हर दिन मिलता रहेगा लेकिन खास बात यह है कि इसको खुले में नही मशरूम का खेती नही होता । मशरूम को सेफ करने के लिए आपको सेड की जरूरत होगी या फिर आप कमरे का भी सहायता ले सकते है ।
कितना कमाई होगा इस बिज़नेस में
मशरूम का खेती का बिज़नेस काफी अच्छा बिज़नेस है इस बिज़नेस को आप करके महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते है इस बिज़नेस का डिमांड दिनों दिन बढ़ते जा रहा है अगर पिछले साल की तुलना करें तो काफी मात्रा में बढ़ते नजर आ रही है । यह बिज़नेस कम इन्वेस्टमेंट की 5 हजार रुपये में शुरू किया जाता है ।
और इससे 10X तक कि कमाई की जा सकती है । मशरूम का डिमांड दिनों दिन बढ़ते जा रहा है क्योंकि ये लोगो को बहुत पसंद आ रहा है । इस बिज़नेस को करके करोड़पति बनना बहुत आसान है । क्योंकि महीने का ही लाखो रुपये कि कमाई होगी ।
मशरूम की खेती में रखे इस बात का ध्यान
मशरूम की खेती करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान मशरूम को उगाते टाइम्स टेम्परेचर लगभग 15 से 20 सेंटीग्रेट होना चाहिए । अगर ज्यादा टेम्परेचर हुवा तो फसल खराब होने का खतरा रहता है । पुराने बीज का उपयोग न करे अगर आयेशा करते है तो आपका मशरूम का फसल खराब हो जयेगा । फसल उगते ही ताजा फ्रेस में बेचे क्योंकि लोगो को फ्रेश और ताजा ही पसन्द आता है और ये ज्यादा दामो में बिकता है ।
ट्रेनिंग कहा से ले
ट्रेनिंग बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है अगर आप बड़े पैमाने यानी कि बहुत ज्यादा मात्रा में मशरूम की खेती करना चाहते है तो आपको ट्रेनिंग की आवश्कता होगी । मशरूम की खेती का ट्रेनिंग आप कृषि अनुसंसाधन केंद्रों से ले सकते है । अगर वर्ग की बात करे तो आप प्रति वर्ग लगभग दस किलोग्राम मशरुम आसानी से उगा सकते है । अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है । तो इसका ट्रेनिंग जरूर ले जिसे की आपको इस बिज़नेस का अच्छी नॉलेज हो और आप इस बिज़नेस को अच्छे तरिके से कर पाए ।