Business idea : इस बिज़नेस को करने के लिए आपको दुकान और गुदाम कि आवश्कता नही है सिर्फ 40 हजार की लागत से 2 लाख महीना कमा सकते है । जैसे कि हमलोगों जानते है कि हमारे भारत देश ही आयेशा देश है जो बिज़नेस के रूप में अर्थव्यवस्था में आगे निकल गया है । और बिज़नेस के जरिये भारत देश मे काफी अच्छा कमाई कर रहे है ।
बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसो की जरूरत होगी अगर आप इतना इन्वेस्ट करते है तो आप महीने का 2 लाख आराम से कमा लेंगे । बिज़नेस शुरू करने से पहले हमेशा कुछ कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
जैसे कि हम जानते है कि कुछ भी बिज़नेस स्टार करने के लिए हमेशा कुछ पौसो की जरूरत होती है । जिस बिज़नेस के बारे में बताने वाले है उस बिज़नेस में आपको लगभग 50 हजार की आवश्यकता होगी बिज़नेस शुरू करने के लिए हा एक बात अच्छी है कि इस बिज़नेस में आपको दुकान या जगह की आवश्यकता नही होंगी ।
कपड़ो का काम
अगर आप कपड़े का काम,का बिज़नेस करना चाहते है तो इस बिज़नेस में आपको मौसम के हिसाब से कपड़े मार्केट में लाना होगा जिसे आपका यह कपड़े का काम का बिज़नेस अच्छा से चल पाए ।
क्योंकि भारत मे हर त्योहार में नए-नए कपड़े पहनते है लोग इसे आपको कभी कमाई होने वाला है । हर त्योहार में लोग या कहे फेस्टिवल में लोग नए कपड़े लेते ही है । अगर मार्केट के हिसाब से लाते है कपड़े तो इससे आपको काफी सेल होगा साथ ही मोटी कमाई करेंगे ।
जैसे कि जानते ही है वस्त्र यानी कपड़े का डिमांड भारत देश के हर कोने कोने में होता है । अगर आप शरुआती में 50 हजार निवेश करते है तो महीने के आराम से 2 लाख कमा सकते है ।
ऑनलाइन ट्यूशन या ऑफलाइन ट्यूशन
अगर आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो यह ट्यूशन का बिज़नेस काफी अच्छा रहेगा आपके लिए क्योंकि इसमें आप घर बैठे ट्यूशन देकर पैसे कमा सकते है । इसके लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत नही है ।
इसमे आप चाहे तो ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते है या फिर ऑफलाइन ट्यूशन दे सकते है इस बिज़नेस को करके आप महीने का हजारो रुपये कमा सकते है । यह कमाई नंबर ऑफ स्टूडेंट के हिसाब से होगा आपका कमाई जितना ज्यादा स्टूडेंड उतना ज्यादा कमाई ।