नई बिज़नेस आईडिया कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कमाई ,घर बैठे शुरू करे

Business idea : घर बैठे शुरू करे ये बिज़नेस करे लाखो की कमाई । अगर आप भी बिज़नेस करने का सोच रहे है । तो यह बिज़नेस काफी अच्छी कमाई देने वाली है । अगर एक्स्ट्रा इनकम करना है तो बिज़नेस ही एक आयेशा तरीका है जिससे लाखो कमाया जा सकता है।

ये बिज़नेस को आप कर बैठे शुरू कर सकते है । इस बिज़नेस में आपको मौसम के अनुसार जुड़े  कई सारे प्रशिद्ध बिज़नेस है । उसी में से एक यह बिज़नेस हैं। ऊनी कपड़े का बिज़नेस सर्दियों में सभी लोगो को इस्तेमाल करना पड़ता है ।

चाहे वो बुजुर्ग हो या बच्चे हर किसी को ऊनि कपड़े चाहिए रहता है । सर्दियों से बचने के लिए । इस बिज़नेस को करके काफी अच्छी मोटी रकम कमा सकते है ।

इस बिज़नेस का अच्छा बात यह है कि इस बिज़नेस को आप घर से ही शुरू कर सकते है और घर से ही बेच सकते है । ऊनि कपड़े की जरूरत अधिक मात्रा में सर्दियों के मौसम में लोग करते है । इसका प्लस पॉइंट यह है कि कम खर्च में ज्यादा कमाई होगी ।

कितने लागत से शुरू होगी

इसका लागत के लिए आपको मैन्युफेक्चर वालो से कॉन्टेक्ट करना होगा । वैसे बता दे कि यह बहुत ही काम कॉस्ट यानी लागत आने वाली है फिर आप मैन्युफेक्चर से सामान काम पैसो में लेकर उसे ऊनी कपड़े तैयार करके उसे आप ज्यादा दामो में बेच सकते है ।

ऊनि कपड़े बेचने के इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है । जैसे यूट्यूब ,फेसबुक,इंस्टाग्राम इत्यदि जैसे प्लेटफॉर्म का इसमे आपको अच्छा – अच्छा डिजाइन पोस्ट करना जिसे लोगो को आकर्षित करें ।

ऑनलाइन बेच सकते है

इस बिज़नेस में आप ऑनलाइन बेच सकते है । इसे आप अपने बिज़नेस को बढ़ा रूप देंगे क्योंकि ऑनलाइन के माध्यम से लाखों करोड़ों लोगों तक आपका बिज़नेस पहुचेगा । जिसे आपकी सेल में बढ़ोतरी होगी और लाखों कमा पाएंगे ।

लेकिन ध्यान रहे कि आपको इसमे अच्छे – अच्छे डिजाइन का ऊनि कपड़े तैयार करना है जिसे की आपको प्रॉफिट मिल पाए । अगर आप आयेशा करते है तो आप धीरे-धीरे करके अपना मार्जिन बढ़ा सकते है और इससे आपकी कमाई थोड़ी और बढ़ जयेगी ।

Leave a Comment