पैक हाउस बिज़नेस से करें अच्छी खासी कमाई ,सरकार से मिलती है 75 % सब्सिडी ,जानिए पूरा स्टेप

Business idea : आजकल के युग यानी जनरेशन में किसान भाई लोग किसानी तक लिमिट नही है हर फील्ड में अपना हाथ आजमा रहे है । चाहे वो पोल्ट्री फार्म,मछली पालन ,पशुपालन इत्यदि सभी बिज़नेस को कर रहे है । जिसे सुरक्षित रखने के लिए पैक हाउस बिज़नेस काफी चलेगा साथ ही इस बिज़नेस को करके आप बहुत अच्छी खासी कमाई करने वाले है ।

आज कल देखा जाए तो बेमौसम का पानी गिरना और मौसम में बदलाव आना इसके लिए आप सब्जी पैक हाउस निर्माण करके इस बिज़नेस से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है ।

आपको बता दे इस पैक हाउस बिज़नेस को करने के लिए बिहार सरकार पचास फीसदी से लेकर पचहत्तर फीसदी तक सब्सिडी के तहत दे रही है इसका लाभ आप इस बिज़नेस में आप उठा सकते है ।

पैक हाउस के लिए मिलती है सब्सिडी

पैक हाउस बिज़नेस करने के लिए सरकार सब्सिडी देती है ।अब ये सब्सिडी की परसेंटेज आपके राज्य के हिसाब से रहेगा । आपको बता दे बिहार सरकार इस पैक हाउस बिज़नेस के लिए 50-70 % तक सब्सिटी दे रही है और दूसरे राज्य के लिए यह परसेंट कम ज्यादा हो सकता है ।

इस पैक हाउस बिज़नेस के लिये बिहार सरकार बहुत जोरो से बढ़ावा दे रही है सब्जी और फलों को सुरक्षित रखने के लिए इसका हर जगह स्थपना करवा रही है ।

इस पैक बिज़नेस को करने के लिए आपको लगभग चार लाख तक लग सकते है और पचास परसेंट सब्सिटी तो दो लाख लगेंगे इस बिज़नेस को करने के लिए इस बिज़नेस में मोटी कमाई करेंगे क्योंकि इसका डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ।

आवेदन इस तरह करे

पैक हाउस बिज़नेस के लिए आपको कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in में जाकर सभी जानकारी को देखना है फिर आपको सहायक निर्देशक से संपर्क करना पड़ेगा फिर पैक हाउस बिज़नेस के सब्सिटी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना लड़ेगा ।

सब्सिटी देने से पहले सरकार की टीम कृषि विभाग वेरिफिकेशन के लिए जांच में आएगा फिर जाकर अप्रूवल मिलेगा । फिर जाकर आपको पैक हाउस बिज़नेस के लिए सब्सिटी मिलेगा ।

Leave a Comment