इस प्रकार सरकार देगी 300 यूनिट फ्री बिजली,ये है परिक्रिया

सरकार के नए नियम के मुताबिक प्रधानमंत्री सूर्यदय योजना में किसानों के लिए 10,000 करोड़ का प्रवधान किया है । यह किसानों के लिए अच्छी न्यूज़ है । अगर आप किसान है तो इसका फायदा उठा सकते है । इस योजना के तहत करोड़ो लोगो के घर मे बिजली जगमगाया जयेगा सोलर पैनल से बिजली उत्पादन होगा ।

केंद्र सरकार ने प्रावधान किया है कि 300 यूनिट तक किसानों को फ्री में बिजली दिया जयेगा । निससे किसानों को लाभ मिल सके । इस योजना के तहत राजिस्थान अग्रणी रहेगा ।

आईएएनस के जानकरी के हिसाब से लगभग रूप टॉप सोलर इस्तलेशन के माध्यम से बीस हजार मेगा वाट होने की आशंका है ।इसमे से 5,000 राजिस्थान में उत्पन्द होगा ।

वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि इस योजना के तहत करोड़ो किसानों के घर में सोलर पैनल लगाये जायेंगे । अगर किसान चाहे तो बिजली बेच भी सकते है । इससे किसान की अलग से कमाई होगी । इस योजना के तहत किसानों को 15,000 से 20,000 रुपये की बचत हो सकती है ।

क्या है प्रधानमंत्री सूर्यादय योजना

केंद्र सरकार कुछ न कुछ आयेशी योजना लाती ही रहती है । जिससे कि गरीब वर्ग मध्यम वर्ग और जरूरत मंदो को योजना का लाभ मिल सके करके उसमें से एक ये भी योजना है । इस योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को किया है ।

जैसे कि जानते है ही पुरानी योजना को मोडिफाई करना और नई योजना को लागू करना या भी लाना । इस योजना के तहत किसानों के घर मे सोलर पैनल लगेगा इससे किसान अपना बिजली बिल ज्यादा से ज्यादा में बचा पाएंगे । और इससे बनने वाले बिजली को इस्तेमाल कर पाएंगे ।

प्रधानमंत्री सूर्यादय योजना का लाभ

इस योजना के तहत सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये का फण्ड प्रावधान किया है जिससे कि एक करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलने वाला है । इस योजना से करोड़ो किसानों के घर मे रोशनी आएगा ।

सोलर पैनल से बिजली उत्त्पन होती है जिससे की विधुत विभाग की बचत होती है । और इससे किसानों की बिजली बिल की बचत है । सोलर पैनल में सोलर प्लेट लगे होते है जिसे की सूर्य की किरण से बिजली प्रोड्यूस होती है । सोलर पैनल और पावर ग्रिट से आई बिजली दोनो एक समान की बिजली होती है इसमें कोई अंतर नही होती है ।

पात्र कौन कौन है

अगर आप गरीब वर्ग और निम्न या फिर माध्यम वर्ग से आते है तो आप इस योजना के लिए पात्र है । और अगर आपकी आय 2,50,000 से कम है तो आप इसके लिए आवेदन करके पात्र हो सकते है ।

1 करोड़ लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना में 1 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलने वाले है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम राज्य में इस योजना की घोषणा की है । प्रधानमंत्री का कहना है की हमने 10 वर्ष से कोशिश कर रहे है हर घर मे बिजली पहुचने का अब हम चाहते है कि बिजली बिल जीरो हो सभी किसानों का । इस योजना के तहत सरकार का मेन उद्देश्य है 1 करोड़ घरो में रूपटाप सोलर लगाने का इसमे सरकार पूरा मदद करेगी । रूपटाप सोलर लगने के बाद किसानों का बिजली जीरो रहेगा और साथ ही बिजली को बेचकर पैसे भी कमा पाएंगे ।

Leave a Comment