Business idea : अगर आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है । तो आज आयेशी बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है । जिसे आप लाखो कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है । सिक्योरिटी गार्ड बिज़नेस की इस बिज़नेस में आप एजेंसी खोलेंगे जिसमे आप सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइड करेगे ।
इसके के लिए आपको एक छोटे से कमरे की जरूरत होगी । जिसे आप मैनेजमेंट कर पाएंगे । आजकल हर छोटे आफिस , दफ्तर ,स्कॉल,कॉलेज बड़ी बिल्डिंग इत्यादि मे इसका आवश्कता पड़ती है। उसमे आप सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइड करके अच्छी खासी कमाई करेंगे ।
सिक्योरिटी गार्ड का बिज़नेस दिनों दिन बढ़ते जा रहा है क्योंकी हर किसी को किसी न की भरोसेमंद एजेंसी की जरूरत होती है। अपने घर या आफिस और अन्य में सिक्योरिटी गार्ड रखने की ।
सिक्योरिटी गार्ड बुसिनेस कैसे करे
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक कंपनी बनानी होगी इसे आप चाहे तो पाटर्नरशिप में भी खोल सकते है । इसके लिए आपको GST रजिस्टेशन करनी होगी और इसके बाद ईएसआईसी रजिस्ट्रेशन साथ ही पी एफ रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।
इस सिक्योरिटी गार्ड बिज़नेस में आप अपने तरीके से मन चाहा पैसा कमाएंगे । क्योंकि इस बिज़नेस में बड़े-बड़े बिज़नेस में आपसे मोल ताल मतलब काम ज्यादा के लिए नही बोलेंगे । क्योंकि उसको भरोसेमंद एजेंसी की तलाश रहेगी । जिसे आप जितना चाहे उतना डिमांड कर सकते है ।
लाईसेंस कहा से ले
इस सिक्योरिटी गार्ड बिज़नेस खोलने के लिए सबसे पहले पुलिस वरीफिकेशन करना होगा फिर private security agency act 2005 के अनुसार जारी होगा ।
अगर आपके पास यह लाइसेन्स नही रहती है तो इसके रहते बिना आप ये बिज़नेस एजेंसी नही चला सकते । और साथ ही स्टेट काउंसिलिंग मे आपको ट्रेनिंग लेना पड़ेगा । फिर आपको सिक्योरिटी गार्ड लाइसेंस मिल जयेगा फिर आप अपना एजेंसी खोल सकते है ।
कितना फीस लगेगा
इस बिज़नेस के लाइसेंस के लिए एक जिला का लाइसेंस लेते है तो 5,000 और अगर 5 जिलो का लेंगे तो 10,00 लगेगा अगर आप चाहते है पूरे राज्य का लाइसेंस लेना तो आपको 25,000 रुपये लगेगी । इस बिज़नेस को खोलने के बाद आपको सभी नियमो का पालन करना होगा । फिर बाद में चलकर धीरे धीरे बिज़नेस को बढ़ा कर सकते है ।
कितना पैसा कमा सकते है
सिक्योरिटी गार्ड बिज़नेस में आप मनचाहा पैसा कमा पाएंगे क्योंकी लोग इस सिक्योरिटी गार्ड के लिए कंजूसी ज्यादा तार नई करते किसी किसी की बात अलग है ।
आजकल हर जगह नए नए कारखने इंडस्ट्रीज खुलते जा रहे है । जिसे उनलोगों को सेक्युरिटी गार्ड की जरूरत रहेगी इस एजेंसी से सिक्योरटी प्रदान करके आप अपना बिज़नेस चला सकते है और लाखों रुपये तक महीने का कमा सकते है ।