आपको बता दे जिओ और एयरटेल के बाद आप वीआई मतलब वोडाफोन आईडिया भी 5G लॉन्च करने वाली है अब देखना ये होगा क्या जिओ और एयरटेल जैसे कंपनियों को मात दे पाएगी वोडाफोन आईडिया ये तो समय ही तय करेगी । चलिए बताते है विस्तार से जानकारी.
VI 5G : आने वाले 6 से 7 महीने बाद लॉन्च कर सकती है वोडाफोन आईडिया अपनी 5G सर्विस ये पहले ही जिओ और एयरटेल ने अपना सर्विस लॉन्च कर दी है भारत मे इसी को मात देने के लिए वोडाफोन आईडिया लॉन्च कर रही है अपना 5G सर्विस वैसे तो आपको बता दे कि जिओ और एयरटेल ने अनलिमिटेड 5G सर्विस दे रही है आने वाले समय मे कहा नही जा सकता कि फ्री में दे पाएगी ये कंपनी 5G सर्विस ।
कब तक लॉन्च होगी 5G सर्विस
वैसे देखा जाए तो वोडाफोन आईडिया ने काफी लेट कर दी है अपना 5g सर्विस लॉन्च करने में बीते कुछ महीनों से एयरटेल और जिओ ने अपने कई सारे प्लान में अनलिमिटेड 5g सर्विस दे रहा हैं । और धीरे – धीरे ही सही अपना सर्विस अच्छे से अच्छे प्रोवाइड करने की कोशिश कर रही है । वैसे आपको बता दे की यह सर्विस केवल सिटी एरिया में अच्छे से वर्क कर रही है अभी रूलर एरिया में नही पहुच पायी है आने वाले समय मे पहुच सकती है ।
अब ये देखना होगा कि एयरटेल और जिओ को पिछाड़ पाएगी वोडाफोन आईडिया क्योंकि यह कंपनी काफी लेट से आई है यूजर की माने तो वह एयरटेल और जिओ को काफी पसंद कर रही है क्योंकि वोडाफोन आईडिया से अच्छा सर्विस प्रोवाइड कर रही हैं।
VI (vodafone idea) का फ्यूचर प्लान
वोडाफोन आईडिया अपना 5G सर्विस लॉन्च करने जा रही है जानकरी के अनुसार 6,7 महीने लग सकते है अब देखना यह होगा कि कितना जल्दी से जल्दी लॉन्च कर सकती है अपना 5जी सर्विस वोडाफोन आईडिया लेकिन VI ने विस्तार से जानकारी नही दी है । chief executive अक्षय मुंदड़ा ने कहा है कि वह अपने टेक्नोलॉजी पाटर्नर के साथ मिलकर भारत मे 5जी सर्विस 6 से 7 महीने के अंदर ही रोलआउट करने का फाइनल स्ट्रेटिजी करेगी ।